Covid 19

कोविड 19 वैक्सीन सेल्फ रजिस्ट्रेशन Corona vaccine self registration & corona vaccine certificate india

Corona vaccine self registration

दोस्तों क्या आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है या आपने केवल एक डोज लगवाई है तो अगली डोज लगवाने के लिए या पहली डोज के स्लॉट को बुक करने के लिए अथवा रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे

Register Now

दोस्तों यहां से आप आसानी से अपना वेक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं और आप यह भी देख सकते हैं कि आपके पास में कौन सा सेंटर है जहां पर वैक्सीन लगाई जा रही है

कोविड 19 प्रमाण पत्र डाउनलोड

अगर आपको कोविड-19/कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है या वैक्सीन से संबंधित कोई भी अतिरिक्त जानकारी चाहिए अथवा किसी भी तरह की हेल्प के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे!

Click Here !

कोविड 19 क्या है :-

कोविड 19(कोरोना वायरस ) सक्रमण वाली बीमारी है SARS-CoV-2 नामक वायरस से एक दुसरे में फेलती है.

इस वायरस की चपेट में आ जाने से इंसानों में  कुछ हल्के  और कुछ मीडियम लक्षण दिखाई पड़ते है.

कोराना वायरस के लक्षण में बुखार , खासी, थकान, बदन दर्द, स्वाद और गंध का आभास न होना आदि दिखाई पड़ते है जो कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाते है हल्के लक्षणों में किसी विशेष उपचार की आवश्यकता नही पडती . वही कुछ मध्यम लक्षण भी दिखाई देते है.

जेसे – दस्त,सिरदर्द, गले में खराश होना , शरीर में खुजली होना, शरीर की त्वचा पर लाल रंग के चकते पड़ना ,आखो का लाल होना या आखो पर सुजन आना आदि एसी अवस्था में सक्रमित व्यक्ति का उपचार न किया जाय तो मरीज व्यक्ति की स्थिति गम्भीर हो सकती है. 

कोविड19 की रोकथाम

अगर आपको या आपके आस पास कोई भी व्यक्ति में कोविड 19 के लक्ष्ण दिखाई दे तो आपको सबसे पहले सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन को फोलो करना चाहिए. मरीज के बारे में जानकारी रखकर आपको कुछ जरूरी सावधानिया अपनान्नी चाहिए .

कोविड 19 को फेलने से रोकने के लिए ये कदम उठाने चाहिए –

 भीड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करे

हाथो को साबुन से बार बार अच्छे से धोये 

♦ टीकाकरन जरुर करवाए और टीके के बारे में स्थानीय निर्देशों का पालन अवश्य करे

बंद स्थानों की बजाय खुली और हवादार जगह को प्राथमिकता दे अगर किसी व्बिल्डिंग में है तो उसकी खिडकिय खोल ले

♦ खासते और छिकते समय अपने नक् मुह को रुमाल से ढक ले 

♦ किसी भी व्यक्ति से 1 मिटर की दुरी बना कर रखे भले ही वह व्यक्ति सक्रमित न हो 

♦ जिस स्थान पर 1 मीटर की दुरी नही बना सकते वह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करे.

कोरोना वायरस(covid 19) कब आया था 

कोरोना वायरस की सबसे पहले पहचान चीन के हुबेई राज्य के वुहान शहर में हुई थी और इसे नावेल वायरस भी कहा जाता है क्योकि इसकी पहचान पहली बार की गयी थी . 2019-2020 में कोरोना वायरस महामारी चाइना से 2020 में 30 जनवरी को हमारे देश भारत में इस सक्रमण के फेलने की पुष्टि हुई थी.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसन्धान परिषद और स्वस्थ एवम परिवार कल्याण मंत्रालय  के द्वारा 14 नवम्बर 2022 तक भारत में इस वायरस से 3,37,66,707 मामलो की पुष्टि हुई है जिनमे से अभी तक 4,48,339 मरीजो की मौत हुई है.

ये भी पढ़े: ज्ञानवापी मस्जिद: हिंदू पक्ष ने किया शिवलिंग होने का दावा

3 thoughts on “कोविड 19 वैक्सीन सेल्फ रजिस्ट्रेशन Corona vaccine self registration & corona vaccine certificate india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *