श्याम बाबा का जन्मदिन कब आता है, श्याम जयंती कब है 2022
श्याम बाबा का जन्मदिन कब आता है, श्याम जयंती कब है 2022
प्रिय भक्तो वेसे तो सभी खाटू बाबा के दिवानो को उनको बारे में सभी जानकारी होती है लेकिन फिर भी जिन भक्तजनों को बाबा खाटू श्याम के जन्मदिवस के बारे में नही पता उन्हें बता दे की श्याम बाबा का जन्मदिन कब आता है ,
कुछ भक्त पूछते है की श्याम जयंती कब है 2022 में तो उनके इस सवाल का भी एक ही उत्तर है
श्री खाटू श्याम जी का जन्मदिन हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी को बड़े हर्षोउलास व् बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है|
इस वर्ष यानि 2022 में नवम्बर माह की 4 तारीख को शुक्रवार के दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया |
खाटू श्याम का जन्मदिन 2023 (Khatu Shyam Birthday Date 2023)
भारतीय/हिन्दू पंचांग के अनुसार बाबा खाटू जी का जन्मदिन हर वर्ष कार्तिक महीने की की शुक्लपक्ष में एकादशी को मनाया जाता है और इसी दिवस में देवउठनी एकादशी को भी होती है|
हिन्दू पंचांग के हिसाब से खाटू श्याम जी बर्थडे 2023 नवम्बर के महीने में 23 तारीख को गुरुवार के दिन मनाया जायेगा |
श्री खाटूश्याम बाबा का जन्मोत्सव-
श्याम बाबा का जन्मदिन अपने आप में एक खास है जिसे दीपावली की तरह ही बड़े धूमधाम से बाबा के भक्त मनाते है ,
बाबा खाटूश्याम के जन्मदिन पर उनके मंदिर को ( जो राजस्थान के सीकर जिले के एक कस्बे में स्थित है) मंदिर कमेटी बहुत अच्छे और सुंदर तरीके से फुल मालाओ,
जेसे गुलाब,गेंदा,बेला,कुंद,जरवरा,लिली,कारनेश,एठेनियम,आदि से व्रन्दावन से आये विशेष कारीगर सजाते है |
इसके आलावा बाबा के जन्मदिन पर खाटूश्याम मन्दिर के सिंह द्वार के बाहर कान्हा जी और लड्डू गोपाल जी कीA सुंदर सुंदर झाकी भी लगाई जाती है|
खाटूश्याम जी के जन्मदिन पर बाबा के दर्शन करने पहुचे भक्तजनों को मंदिर में प्रवेश से पहले ही इन दोनों झाकी के दर्शन होंगे ,
वही बंगाल से बाबा के धाम पहुचे 30 बंगाली कारीगरों द्वारा बाबा के मन्दिर को बॉस की लकडियो पर गोल्डन रंग के वस्त्रो को लपेटकर उसके उपर माखन से भरी हुई कुल्हड़ ,बासुरी, व् कपड़ो से निर्मित कई तरह की मनमोहक आक्रतिया बनाई गयी है|
श्याम एकादशी रात्रि कीर्तन स्पेशल-
बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन पर देवउठनी एकादशी की रात्रि को मंदिर के प्रांगण में और वह उपस्थित बहुत सी धर्मशालाओ में भक्त बाबा के नाम की जोत जलाते है
और केट काटकर बाबा श्याम के दीवाने उनका जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मानते है|
खाटू श्याम कौन है (Khatu Shyam Koun Hai):-
जिनकी हम खाटू श्याम जी के नाम से पूजा करते है असल में उनका नाम राजा बर्बरीक था और वे नागकन्या मोरवी और घटोत्कच के सुपुत्र थे ,
पाच पांड्वो में सबसे शक्ति शाली और बलशाली भीम और उनकी धर्मपत्नी हिडिम्बा, बर्बरीक के दादा दादी थे |
एक कथा के अनुसार बताया जाता है की बचपन में बर्बरीक के बाल बब्बर शेर की तरह थे इसीलिए उनका नाम बर्बरीक रखा गया था|
महाभारत के अनुसार बाबा खाटू श्याम जी का सर राजस्थान में खाटू नगर में दफना दिया गया था इसलिए बर्बरीक जी का नाम खाटू श्याम के नाम से प्रख्यात है|
ये भी पढ़े :-
Pingback: नवम्बर को क्यों मनाया जाता है गुरु तेंग बहादुर शहादत दिवस
Pingback: आमिर खान की बेटी आयरा खान करने वाली है शादी
Pingback: हुंडई कश्मीर ट्वीट विवाद