विभिन्न जानकारी

एक और मासूम लड़की लव जिहाद का शिकार आफ़ताब ने श्रद्धा के किये 35 टुकड़े

दिल्ली पुलिस ने 6 महीने पहले हुए एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है जिसकी पुरे देश में चर्चा हो रही है

श्रद्धा आफ़ताब मर्डर अपडेट Shraddha murder case update:- दिल्ली के महरोली में 6 महीने पहले हुई हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है,जिसमे रोगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए है |

aaftab shrdhha murdurखुलासे के बाद ये ममला इतना बड़ा हो गया है जिसकी चर्चा अब पुरे देश भर में हो रही है,

दिल्ली पुलिस ने लव इन पाटर्नर श्रद्धा की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसका नाम आफ़ताब अमीन पुनेवाला है.

आफ़ताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर के महरोली के जंगल में फेक दिए थे .

दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफ़ताब को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश कर दिया, कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है .

वही पुलिस रिमांड के जरिये श्रद्धा के शव को बरामद करना चहती है ताकि श्रद्धा की हत्या के सरे राज खुल सके और ये पता लग सके की श्रद्धा के मर्डर में कोई और भी शमिल था या अकेले आफ़ताब ने ही श्रद्धा की हत्या की थी .

कौन है आफ़ताब अमीन Who is Aftab Amin poonawala

जिस आफ़ताब की खातिर शरद ने अपने माँ बाप को भी छोड़ दिया वो आफ़ताब ही उसकी मौत बन गया. जिस आफ़ताब को उस मासूम लड़की ने अपना सच्चा साथी माना उसी ने उसकी जान ले ली.

कहानी शुरू होती है भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई से जहा ये दोनों एक डेटिंग एप के जरिये एक कॉल सेंटर पर मिले , पहले तो दोनों की मुलाकात सामान्य दोस्त की तरह रही लेकिन धीरे धीरे ये मुलाकाते प्यार में बदलने लगी .

दोनों कब एक दुसरे के नजदीक आये पता ही नही चला,जवानी के जोश में श्रद्धा आफताब को अपना सब कुछ समझ बेठी लेकिन उसे कहा पता था के जिसे वो अपनी दुनिया मानती है एक दिन वो ही उसकी जिन्दगी के लिए अभिशाप बन जायेगा.

shraddha murder case
shraddha murder case

जब आफताब और श्रद्धा के रिलेशन के बारे में श्रद्धा के घर वालो को पता लगा तो उन्होंने इसका विरोध किया,लें बेटी ने एक न सुनी अपने माँ बाप की उसके सर पर प्यार का भुत सवार था .

बेटी को लगा के माँ बाप उसकी ख़ुशी से खुश नही है और वो मुम्बई को छोडकर दिल्ली आ पहुची और वही पर आफ़ताब के साथ लिव इन रिलेशन में साथ रहने लगी.

श्रद्धा के परिवार वालो को श्रद्धा की खबर सोशल मिडिया से मिलती रहती थी लेकिन कुछ दिन बाद श्रद्धा का सोशल मिडिया पर अपडेट मिलना बंद हो गया , तो घर वालो को शक हुआ के कही कोई गडबड तो नही .

श्रद्धा ने आफताब पर शादी का दबाव बनाया :-

दिल्ली पहुचने के कुछ दिन बाद श्रद्धा आफ़ताब पर शादी का दबाव बनाने लगी ,पहले तो आफताब उसे भला फुसलाने लगा लेकिन फिर आफताब शादी से मना करने लगा जिस वजह से दोनों लड़ाई रहनी शुरू हो गयी .

धीरे-धीरे वह मारपीट तक उतारू हो गया लेकिन किसी को कहा पता था की वो इंसानियत की सारी बंदिशे तोड़ क्र एक कुरुर इन्सान बन जायेगा .

shraddha murder case
shraddha murder case

श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किये :-

श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफ़ताब ने उसके शरीर के 35 अलग अलग टुकड़े किये और उन टुकडो को दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर  एक-एक कर के ठिकाने लगता गया ताकि किसी को शक न हो.

बचे हुए शरीर के टुकडो में से जब बदबू आणि शुरू हुई तो उसने रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना शुरु किया और जब इससे भी काम नही बना तो उसने घर में रखे फ्रिज का सहारा लिया,ताकि किसी अन्य व्यक्ति को पता न लगे.

6 महीने पहले इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस में की गयी ,शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी आफताब के खिलाफ करवाई हुई और इसी के साथ उसे गिरफ्तार किया गया,

जहा उसने कई बड़े खुलासे कर के सबको चोका दिया,वही कुछ हिन्दू धर्म के स्घटन इसे लव जिहाद का मामला मन रहे है.

आने वाले कुछ दिनों में देखते है ये मामला क्या मोड़ लेता है ,इसी को लेकर पुरे देश की निगाहे इस केश पर टिकी हुई है|

 

 ये भी पढ़े :-     आखिर 24 नवम्बर को ही क्यों मनाया जाता है गुरु तेंग बहादुर सहादत दिवस 

2 thoughts on “एक और मासूम लड़की लव जिहाद का शिकार आफ़ताब ने श्रद्धा के किये 35 टुकड़े

  • Anonymous

    Bhut gaalt hua bechari k sath

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *