Uncategorized

एप्पल घड़ी की बिक्री पर रोक कंपनी पर मुसीबतों के बादल मंडराये

एप्पल घड़ी की बिक्री पर रोक कंपनी पर मुसीबतों के बादल मंडराये

दुनिया में मशहूर आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल आजकल सुरखियों में है अभी कुछ दिन पहले अमेरिका की एक अदालत ने उसकी दो स्मार्ट वॉच पर बिक्री के लिए रोक लगा दी थी,  इंटरनेट कनेक्टेड वॉच मॉडल 9 और अल्ट्रा 2 कि बिक्री  पर अदालत ने कुछ समय के लिए बैन लगा दिया था।

आख़िर क्या विवाद है जो एप्पल की घड़ियों को बैन किया जा सकता है ( can Apple watches be blacklisted )

एप्पल कंपनी की दो इंटरनेट से जुड़ी हुई दो मॉडल सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 की बिक्री को बैंन  कर दिया गया था क्योंकि चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी मासिमो  के साथ एप्पल का विवाद चल रहा है , विवाद की वजह से कोर्ट ने कंपनी की दो घड़ियां बिक्री  के लिए बैन कर दी थी.

watches be blacklisted apple watch
watches be blacklisted apple watch

2023 अक्टूबर महीने के आखिर में अमेरिका इंटरनेशनल व्यापार आयोग ने एप्पल घड़ी मॉडल में रक्त ऑक्सीजन सेंसर को मेसिमो कंपनी जो कि एक मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी है के पेटेंट का उल्लंघन माना था जिसके परिणाम  से एप्पल ने अपील की थी दिसंबर से पहले अल्पकालिक राहत मिलाने से पहले दिसंबर महीने के आखिरी में सीरीज 9  और अल्ट्रा 2  की बिक्री को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था!

Apple watches be blacklisted
Apple watches be blacklisted

एप्पल कंपनी अभी भी आईटीसी के आए हुए फैसले को बदलने के लिए अदालत को मनाने की कोशिश कर रही है परंतु अभी  जो फैसला आया है उस फैसले का मतलब है कि एप्पल कंपनी अब अमेरिका में बिक्री प्रतिबंध से बची नहीं है.

कंपनी एप्पल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर क्यों हटा रहा है (Why is Apple removing the blood oxygen sensor)

एप्पल ने जो वशिगटन की ऊपरी अदालत में याचिका दर्ज की है उसका फैसला आने में लगभग 1 वर्ष का समय लग जाएगा इस से साफ जाहिर होता है कि एप्पल को 2024 तक अमेरिका में अपने नए घड़ी मॉडलों की बिक्री को बंद करना पड़ सकता है या फिर उसमें सुधार करके नए  उपकरण डिजाइन करने का विकल्प बचता  है.

इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए एप्पल वॉच ने यह निर्णय लिया है कि वह अब आगे जो नए मॉडल की घड़ियां हैं उनमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर को हटाकर नए तरीके से निर्माण करेगी।

 

ये भी पढ़े :-

खटमल जड से खत्म करने के घरेलू उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *