G-20 शिखर सम्मेलन 2022 कहा किस देश में आयोजित किया गया है Where is G-20 Summit held 2022 :-
G-20 शिखर सम्मेलन 2022, 15-16 नवम्बर को इंडोनेशिया के नुसा दुआ,बाली( Nusa Dua, Bali Indonesia ) में आयोजित किया जायेगा.
जिसका आगाज 15 नवम्बर को हो चूका है जिसमे हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी और उनके साथ भारत की और से कई उचाधिकारी भी इंडोनेशिया के बाली में पहुच चुके है.
G-20 शिखर सम्मेलन के उद्देश्य 2022 What Is The Purpose of G-20 Summit
G-20 शिखर सम्मेलन बीस देशो का एक समूह है जो विश्व की अर्थव्यवस्था में प्रणालीबंध तरीके से विश्व के महत्वपूर्ण ओधोगिक और विकासशील अर्थव्यवस्थाओ को एक साथ लाकर महत्वपूर्ण मुद्दों एक स्थान पर पर चर्चा करने के लिए और उन पर अमल कर के आगे बढने का काम करता है.
G- Summit क्या है
जी-20 19 देश और एक यूरोपियन यूनियन सहित एक समूह है.जो साथ मिलकर वैश्विक आर्थिक,ओधोगिक मुद्दो को एक साथ बैठकर चर्चा करते है.
हर वर्ष इसके अलग -अलग सदस्य देश इसकी मेजबानी करते है इस बार G-20 summit 2022 की मेजबानी इंडोनेशिया कर रहा है.जिसमे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जा रहे हैं.इंडोनेशिया के बाली में होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
G-20 में कौन-कौन से देश शामिल है ( Which Countries are Included in G20 )
जी 20 में 19 देश और 1 यूरोपीय संघ सहित कुल 20 सदस्य है जिसमे भारत भी शामिल है, 20 देश जो G 20 में शामिल है वो भारत, जर्मनी, फ़्रांस, अर्जेटीना , आस्ट्रेलिया , ब्राजील , ई यु, चीन , कनाडा, इंडोनेशिया , जापान, इटली, सउदी अरब , रूस , मेक्सिको , दक्षिण अफ्रीका , तुर्की, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन है.
जी 20 की स्थापना :-
आपको पता है G20 की स्थापना कब हुई थी अगर नही पता तो हम बताते है, जी 20 की स्थापना जी-7 देशो ने ही की थी जिसकी पहली बैठक बर्लिन में 1999 दिसम्बर माह में हुई थी .
दिसम्बर 1999 में जर्मनी के कोलोंन में G-8 देशो की बैठक हो रही थी,जिसमे एशिया के आर्थिक संकटों पर चर्चा हुई और इसके बाद ये निर्णय लिया गया की दुनिया के बीस सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था वाले देशो को एक मंच पर लाया जाए.
दिसम्बर 1999 बर्लिन में पहली बार जी-20 की बैठक हुई थी,आगे चलकर जी-8 को राजनीतिक और जी-20 को आर्थिक रूप में स्थापित किया गया .
जी 20 शिखर सम्मेलन भारत में कब होगा (When will the G20 Summit be held in India)
अगले जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन अगले वर्ष सन 2023 के सितम्बर माह में भारत की अध्यक्षता में होगा, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी समापन सत्र में इंडोनेशिया में वहा के राष्ट्रपति से प्राप्त करेंगे. इंडोनेशिया में हुए 17 वे G 20 सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी रास्त्रपति बाईडन और चीन के रास्त्रपति शी जिनपिंग आदि मोजूद रहे.
G 20 2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा
18 वा G20 शिखर सम्मेलन अगले वर्ष सितम्बर 2023 में भारत मेजबानी करेगा. जिसमे g 20 देशो के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष हिस्सा लेंगे, ये शिखर सम्मेलन भारत के लिए अहम भूमिका निभाएगा.
आपको पता होगा की शेरपा G 20 देशो के सभी नेताओ का प्रतिनिधित्व करता है वही शिखर सम्मेलन के मुद्दों के बीच सम्बन्ध स्थापित करता है.
भारत ने 2023 के लिए गोयल को शेरपा नियुक्त कर दिया है.
ये भी पढ़े ♦