HDFC बैंक के शेयर में भारी गिरावट खरीदने वालों की लगी होड़
HDFC बैंक के शेयर में भारी गिरावट खरीदने वालों की लगी होड़
पिछले 1 हफ्ते में एचडीएफसी बैंक के स्टॉक का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा जो निराशजनक रहा इससे एचडीएफसी के शेयर में निवेश करने वालों की होड़ लग गयी है क्योकि यह स्टॉक अंडर वेल्यू है,जनवरी माह के चौथे सप्तह, में काफी गिरावट देखने को मिली एचडीएफसी के शेयर 12.05 फिसदी लुढककर HDFC शेयर की वैल्यू 1478.85 रूपये रह गयी ! पिछले महीने एचडीएफसी का शेयर 1680 दशमलव 10 पैसे पर ग्रो कर रहा था उसके बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली और शनिवार को यह 1478 रूपये पर आकर रुका।
एचडीएफसी बैंक स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट की राय (Expert opinion regarding HDFC Bank stock)
अगर एचडीएफसी शेयर का प्रदर्शन पर नजर डाले तो इसका 52 week high 1757.50 रहा और 52 week low 1460 रुपये 25 पैसे रहा, अगर एक्सपर्ट की माने तो एक्सपर्ट की राय या है 90 फिसदी इस शेयर को खरीदने की है और यह खरीददारी लायक शेयर है अगर होल्डिंग की बात करें तो एक्सपर्ट का मनाना है कि 7 प्रतिशत लोग इसे होल्ड कर सकते हैं और वही 2% ने शेयर को सेल करने की सलाह दी है।
एचडीएफसी कंपनी का मार्केट कैप (What is the market cap of HDFC?)
अगर एचडीएफसी की बात करें तो एचडीएफसी कंपनी का मार्केट कैप 11 लाख 22663 करोड़ रुपये है और ROE 13.50 प्रतिशत है इतने बड़े मार्केट कैप के साथ भारत में एचडीएफसी बैंक बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी है।
HDFC BANK STOCK का रेवेन्यू 2021 में 1,55,885 करोड़ ,सन 2022 में 1,67,695 करोड़ और 2023 में 2,04,666 करोड़ रहा वही कम्पनी का शुद्ध लाभ सन 2021 में 31,857 करोड़ , सन 2022 में 38,151 करोड़, और 2023 में बढ़कर 46,149 करोड़ रूपये हो गया है.
एचडीएफसी कंपनी के बारे में महत्तवपूर्ण जानकारी
कम्पनी के सघटन का नाम HDFC Bank Limited है, HDFC Bank के सीईओ मिस्टर शशिधर जगदीशन है, इसकी फॉउंडेड 1994 में हुई थी, और इसका NSE सिंबल HDFCBANK है।
इस अच्छी जानकारी को भी पढ़े :-