भारत और चीन के सैनिको में अरुणाचल के तवांग में झडप,विपक्ष ने सरकार को घेरा
भारत के अरुणाचल में घुसे पीएलए(PLA) के सैनिक
India-China Clash:-भारत के पूर्वी सीमावर्ती राज्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिको के बीच झडप हुई है. भारतीय सेना के एक प्रवक्ता का कहना है की ये झडप 9 दिसम्बर 2022 को हुई थी.
भारत और चीन के सैनिको में झडप
भारतीय सेना के अनुसार नौ दिसम्बर के दिन पीपल्स लिबरेशन आर्मी(PLA) के सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में अचानक से घुसपेट करने लगे जिसको भारतीय सेना के जवानों ने रोका लेकिन वो नही रुके और इसी को लेकर दोनों और से झडप होने लगी जिसमे भारतीय सेना और चाइना की आर्मी के कुछ जवान घायल हो गये.
इंडियन आर्मी के अनुसार दोनों देशो के जवान तत्काल रूप से घटनास्थल से पीछे हट गये थे. तवांग सेक्टर में शांति स्थापित करने के लिए भारतीय कमांडर ने चाइना के कमांडर के साथ बैठकर फ्लेग स्तर की बातचीत की जिसमे आगे से एसी झडप से बचा जा सके इस मुद्दे पर चर्चा की.
आमिर खान की बेटी आयरा ने हिन्दू लड़के से की सगाई,
(Aayra khan and Nupur Shikhre Engagement)
भारतीय अग्रेजी अख़बार ‘द हिन्दू‘ ने भारतीय रक्षा अधिकारियो के हवाले से भी लिखा है की भारतीय सेनिको के मुकाबले चीनी सैनिक अधिक घायल हुए है.
दो वर्ष पहले 15जून 2020 में लदाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झडप होने के बाद ये उसके जेसा पहला केस है. उस वक्त भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हुए थे और कुछ जवान घायल भी हुए थे जो भारत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति थी.
झडप पर चीन ने तोड़ी चुप्पी
9 दिसम्बर को भारतीय सैनिको ने चीन के करीब 300 सैनिको को भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने से रोक दिया है जिसमे झडप भी हुई थी.जिस वजह से’ एलएसी पर फिर से तनाव बढ़ गया है .
वही अब चीन ने भी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी किया है और कहा है के सीमा पर हालत स्थिर है और अभी कोई तनाव नही है.
भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिह जी ने लोकसभा में मंगलवार के दिन इस मामले की पूरी जानकारी दी और बताया की भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने चीन के सैनिको के साथ मजबूती और सहास के साथ डटकर सामना किया और उन्हें उन्ही की भाषा में जवाब दिया जिस कारण चीन के सैनिको को मजबूरन वापस लोटना पड़ा.
चीनी झडप पर अमेरिका का क्या बयाँन है
अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिको के साथ हुई झडप को अमेरिका ने उकसावे वाली हरकत बताया है, भारत चीन सीमा पर हुई जदप पर अमेरिका के बर्तमान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राईस ने कहा की ‘ भारत अमेरिका का रणनीतिक सझिदार है .
अमेरिका अपने मित्र राष्ट्रों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा . वही व्हाईट हॉउस ने कहा है की अमेरिकी रास्त्रपति जो बाईडन इस बात से बहुत खुश है की तवांग में दोनों देश जल्द ही पीछे हट गये.
चीन को लेकर विपक्ष का हंगामा
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे ने चीन की हरकत को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा की “हमारे देश के रक्षा मंत्री बयाँन पढकर चले गये,सरकार हमारे सवालों से बचकर भागना चाहती है .
आगे उन्होंने कहा की’ राज्यसभा में सरकार के नेता पियूष गोयल और सदन के उप-सभापति ने हमे स्प्ष्ठिक्र्ण मागने का मोका दिए जाने का भरोसा दिया था ,लेकिन एसा नही हुआ.
सरकार किसी को भी सुनने को तैयार नही है.सरकार किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार नही है.
वही ओवैसी ने मिडिया वालो से बात करते हुए कहा ‘सरकार चीन की अतिक्रमण वाली नीतियों पर पर्दा डाल रही है ,प्रधनमंत्री मोदी राजनीति के मामले में नाकाम हो रहे है.
ओवैसी ने ट्विटर पर भी ट्विट करके सरकार से सवाल किया है और बोले है के सरकार चीन के मुद्दों पर चुप रहती है.
विपक्ष जो भी बोले पर अरुणाचलप्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन और भारत के सैनिको का झडप वाला जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें तो यही दिखाई दे रहा है की भारतीय सैनिको ने चीन के सैनिको को मुहतोड़ जवाब दिया है इसीलिए चीन के सैनिक उलटे पाव पीछे हट गये .
G-20 शिखर सम्मेलन 2022 कहा किस देश में आयोजित किया गया है Where is G-20 Summit held 2022