कौन है खान सर,क्या गिरफ्तार होंगे खान सर
खान सर ने क्या किया
छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर के खिलाफ बुधवार सुबह को एफआईआर दर्ज किया गया. पटना के पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने हिरासत में लिए गए छात्रों के बयान के आधार पर खान सर समेत एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर पर हिंसा भड़काने और साजिश करने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की मानें तो प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए किशन कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार और विक्रम कुमार ने इस बात को कबूल किया है कि खान सर समेत अन्य ने छात्रों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया था.
खान सर का अब क्या होगा
खान सर सुर्खियों में क्यों आये
खान सर पटना में अपना एक छोटा सा कोचिंग सेंटर चलते थे जो आम कोचिंग सेंटर की तरह ही था. लेकिन तभी कोरोना महामारी आ गयी और देश में लॉक डाउन लग गया जिस वहज से खान सर का कोचिंग सेंटर बंद हो गया . खान सर एक मिडिल क्लास फेमिली से आते है इसी वजह से उन्हें उनका रोजगार बंद होने की वहज से काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. और एक दिन उनके मन में यू-टयूब पे पढ़ने का विचार आया , तभी उन्होंने यू-ट्यूब पर अपना चेनल बना दिया और काफी सरल तरीके से वह पर पढ़ना शुरू किया और वो अपने पढ़ाने के अंदाज से कुछ ही दिन में काफी फेमस हो गये.
लेकिन एक बार वो क्लास लेते हुए एक वाक्य का जिक्र करते है और उसमे खान सर मुसलमानों को लेकर एक टिप्पणी कर देते है जिस वजह से वो विवादों की वजह से शुर्खियो में आ जाते है.