इस शेयर ने मार्किट में मचाया तहलका,पहले ही दिन दिया तगड़ा रिटर्न
OLA के शेयर ने अपने शेयर होल्डर को एक दिन में ही कर दिया मालामाल
अभी हाल ही में 2 अगस्त को इस कंपनी का आईपीओ आया जो 9 अगस्त को बिना किसी फायदे और बिना किसी नुकसान के लिस्ट हो गया है।
ये शेयर अपने बेस प्राइस पर लिस्ट हुआ और लिस्ट होते ही इस शेयर ने मार्किट में तहलका मचा दिया है ,पहले ही दिन ola ने २० % का तगड़ा रिटर्न दिया है।
जी हा हम बात कर रहे है ओला कंपनी के आईपीओ की जिसके आईपीओ की बिडिंग की तारीख 2 अगस्त से 6 अगस्त तक थी, OLA IPO में एक शेयर की प्राइस रेंज 72 – 76 रूपये थी, ओला कम्पनी ने अपने एम्लोई के लिए प्राइस रेंज 65 – 69 रूपये रखी थी।
जिसमे एक लोट का साइज 195 शेयर का था और इसमें 14040 रूपये के मिनिमम इन्वेस्टमेंट के साथ आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते थे।
9 अगस्त को OLA COMPANY का शेयर NSEऔर BSE में अपने अपने बेस प्राइस 76 पर लिस्ट हुआ।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी OLA Electric Mobility का शेयर लिस्ट होने के एक घंटे के अंदर ही 76 से 80 रूपये का आकड़ा छू गया था।
कंपनी का शेयर 11 बजे के बाद 90 रूपए को क्रॉस कर गया और दोपहर होते होते इस शेयर ने अपने निवेशकों को २० % का रिटर्न दे दिया और उसके बाद Upper Circuit लग गया।
इस शेयर का 9 अगस्त को लोअर सर्किट 66 रूपये और अपर सर्किट 91 .20 रूपये था , OLA Electric Mobility के पास 52,51,79,173 करोड़ वॉल्यूम है।
OLA Company फंडामेंटल (Fundamental)
ओला कंपनी का मार्किट कैप 40218 करोड़ रूपये है , जिसकी ROE -78.46 % है और P/E RATIO -25.40 है।
कम्पनी के ऊपर अच्छा खासा लोन भी है मतलब कंपनी ने पैसा उठाया है जो कंपनी के मार्केट कैप का 1.34 कंपनी के रेवेनुए की बात करे तो तो ओला इलेक्टिक ने अच्छा रेवेनुए जनरेट किया है।
पिछले वर्ष 2783 करोड़ और 2024 में 5243 करोड़ रूपये है लेकिन कंपनी अभी भी प्रॉफिट में नहीं है इस वर्ष ओला कंपनी को 1584 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है.
अगर फंडामेंटल के हिसाब से देखा जाये तो ओला का शेयर लेने में कोई भुधिमानी नहीं है क्योकि ये एक बुलबुले के जैसा है जो कभी भी फट सकता है ,
वैसे भी लोग paytm को अभी तक भूले नहीं है वो भी इसी तरह से पानी में बुलबुले के ख्वाब लेके मार्किट में आया था, लेकिन ओला की इतनी भी हालत खराब नहीं है जो इसमें निवेश न किया जा सके ,
अगर कोई भी निवेशक शार्ट टर्म के लिए पैसे लगाना चाहता है तो वो इस शेयर से अच्छा प्रॉफिट कमा सकता है।
ये भी पढ़े। …………………..