News

दुनिया में सबसे मजबूत मुद्रा इस देश का नाम सुनकर उड जायेंगे होश

दुनिया में सबसे मजबूत मुद्रा इस देश का नाम सुनकर उड जायेंगे होश

दुनिया में कुल  195 देश है इनमें से 193 संयुक्त राष्ट्र के सदस्‍य हैं जबकी दो गैर सदस्‍य पर्यावेक्षक देश है,सभी देशों की अपनी-अपनी अलग पहचान होती है और अपने देश की अलग-अलग मुद्राएं होती हैं. कुछ देशों की मुद्राएं विभिन्न देशों में मान्य होती हैं जैसे अमेरिका का डॉलर यूरो और भारतीय रुपया या अलग-अलग देशों में भी मान्या होते हैं अमेरिका का जो अमेरिकी डॉलर है वह दुनिया के सभी देशों में लेन-देन वह व्यापार संबंध कार्यों में प्रयोग किया जता है उसी से दुनिया में हर तरह का व्यापार किया जाता है।

दुनिया की सभी करेंसी का मूल्य निर्धारण अमेरिकी डॉलर से होता है. जैसे वर्तमान में अमेरिकी डॉलर के मुताबिक अमेरिकी डॉलर से पाकिस्तानी रुपया वर्तमान विनिमय दर 289.93 54 के बराबर है और भारतीय रूपये की कीमत वर्तमान में 1 डॉलर 83 .1503  रूपये के बराबर है। 

strongest currency in the world
strongest currency in the world

दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी  (strongest currency in the world)

वैसे तो पूरी दुनिया में सबसे बड़ी मुद्रा डॉलर को माना जाता है लेकिन अभी हाल ही में कुवैती दिनार को सबसे बड़ी मुद्रा के रूप में घोषित किया गया है जो अमेरिकी डॉलर से भी रैंकिंग में ऊपर है और वही  बहरीनी  दिनार और ओमानी रियाल दूसरे नंबर पर और तीसरा नंबर पर  है यह सब जानकारी  फोर्स की रिपोर्ट के अनुसार है।

कुवैत की मुद्रा इसलीये भी मजबूत बनी हुई है क्योंकि कुवैत की आर्थिक स्थिति स्थिर है  कुवैत देश की अर्थव्यवस्थ मुख्य रूप से वहां के तेल व्यापार  पर निर्भर करती है जिस वजह से दुनिया में कुवैती दिनार सबसे बड़ी मुद्रा बनी है है आपको या भी पता होगा कि कुवैत अपने यह काम करने वाले लोगो पर टैक्स नहीं लगाता और साथ ही साथ कुवैत दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार देश में से एक है,इसीलिए कुवैती दिनार दुनिया में सबसे ऊंची मुद्रा बनी है।

 

यह भी पढ़े :-

सऊदी अरब पर आतंकी हमला:जेद्दा के ऑयल डिपो पर रॉकेट हमले के बाद आग

 

G-20 Summit 2022 सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *