टाटा के हवाले ‘महाराजा’
टाटा के हवाले महाराजा PM मोदी की मुलाकात के बाद ऐलान
एयर इंडिया मौजूद बोर्ड ने इस्तीफा दे दिया है । अब बोर्ड में टाटा के नामित लोग जगह लेने वाले हैं इसी बीच कहीं बैंकों ने टाटा को लोन देने की सहमति जता दी है एसबीआई बैंक पीएनबी बैंक ने सहमति दे दी है अब टाटा समूह को लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी
टाटा समूह का 69 साल कौन इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया ।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने हैंड ओवर से पहले पीएम मोदी से मुलाकात की और उसके बाद एन. चंद्रशेखर एयर इंडिया हेड क्वार्टर पहुंचे और वहां पर हैंड ओवर की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की ।
गुरुवार से कंट्रोल लेना शुरु किया
टाटा समूह ने हैंड ओवर के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया है उसने कहा है कि सरकार से खरीद की प्रक्रिया पूरी हो गई है और टाटा समूह ने कंट्रोल ओर मैनेजमेंट को अपने हाथों में ले लिया ।
चेयरमैन ने खुशी जताते हुए कहा है कि उनकी कंपनी एयर इंडिया को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए प्रतिबंध है
चंद्रशेखर ने खुशी जताते हुए कहा है कि एयर इंडिया के सभी कर्मचारियों का टाटा समूह में स्वागत है
केबिनेट मनिस्टर ज्योतियारादित्य सिंधिया का ट्वीट
कैबिनेट मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में Tweet किया ओर कहा कि एअर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया तय समय में पूरी हो गई है और यह ध्यान देने योग्य है. इससे सरकार की क्षमता और आने वाले समय में गैर-रणनीतिक क्षेत्रों का प्रभावी तरीके से विनिवेश करने के संकल्प का पता चलता है. सिंधिया ने रतन टाटा को टैग करते हुए बधाई दी. उन्होंने लिखा, एअरलाइन के नए मालिकों को शुभकामनाएं. मुझे भरोसा है कि टाटा समूह में एअर इंडिया आगे बढ़ेगी और भारत में उम्दा सिविल एविएशन इंडस्ट्री का रास्ता तैयार होगा.
इस एक सर्विस से टाटा समूह ने एयर इंडिया की सुरुआत की
आज से टाटा समूह ने डेली ऑपरेशन में योगदान शुरू कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआत चार फ्लाइट में Enhanced Meal Service के साथ की है. बाद में यह सर्विस अन्य उड़ानों में भी शुरू की जाएगी. अभी चार उड़ानों AI864, AI687, AI945 व AI639 में शुरू हुई है.
सैनिको को मिला मोदी सरकार में न्याय
Humari dua sath h
Good job tata
Pingback: टेलीकॉम यूजर्स की मौज महीना होगा 30 दिन का – Jankari Gadh