सुंदरता और सेहत

खटमल जड से खत्म करने के घरेलू उपाय

दोस्तों आज हम आपको घर में हो रहे खटमल जड से खत्म करने के घरेलू उपाय बतायेंगे जिन्हें आजमाकर आप भी अपने घर से खटमल को भगाकर पूरी तरह से छुटकारा पा सकते है.

खटमल ऐसे किट होते है जो हमे काटकर खून चूसते है. ये अधिकतर लकड़ी के फनीचर जेसे कुर्सी मेज स्टूल आदि की दरारों , बिस्तर ,चारपाई में छिपे रहते है.जब ये काटते है तो शरीर पर लाल रंग के निशान पड जाते है जिनमे खुजली होने लगती है.

bedbugs
bedbugs in the home

घर में खटमल क्यों होता है? Why are there bedbugs in the house

खटमल गंदगी में पनपने वाला किट होता है, ये अक्सर गंदगी वाले स्थानों में ज्यादा पनपता है, सीलन हो और काफी दिनों से सफाई नही हुई हो वहा ये आसानी से अपनी जीवन चक्र को पूरा कर लेता है.

घर में खटमल इसलिए होता है जब बहुत दिनों तक चारपाई और बिस्तरो को धुप नही दिखाई जाती तब भी ये आपको परेशान करता हुआ नजर आता है.

खटमल जड से खत्म कैसे करे How to get Rid of Bed Bugs

अपने घरो में से खटमल को खत्म करने के लिए आपका पहला सवाल यही होगा की ‘खटमल जड से खत्म कैसे करे’ आपको सबसे पहले अपने घर में साफ़ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है और साथ ही साथ अपने घर के बिस्तर और घर की चारपाई को समय समय पर धुप दिखाते रहना चहिये जिससे बिस्तर आदि से नमी निकल जाये.

अगर बिस्तर और चारपाई में नमी नही होगी तो घर में खटमल होने की सम्भावना भी कम ही होगी और आपको खटमल भागने की कोई परेशानी भी नही होगी.

अब हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे है जिन्हें आजमाकर आप भी अपने घर को खटमल मुक्त बना सकते है,

 घर से खटमल भगाने के लिए क्या करे 

1.  सिरका, नीम का तेल और पानी :- हमारे घर या आस पास सिरका ,नीम का तेल आसानी से मिल जाता है अगर नीम का तेल भी न मिले तो नीम के पत्ते भी ले सकते है.

दोनों को समान मात्रा में लेकर पानी के साथ घोल ले, और जिस स्थान पर खटमल हो रहे है वह पर अछे से  2 दिन तक दिन में 2 -2 बार छिडकाव करे दो दिन बाद ही आपको अपने घर या बिस्तर से खटमल गायब नजर आयेंगे.

2. गर्म पानी :- जब भी आपको अपने घर में  खटमल नजर आने लगे तो समझ जाओ को अब आपको कुछ करना है जिससे इन गंद्दे और हानिकारक कीटो से छुटकारा पाने का वक्त हो गया है.

आपको बीबस करना ये है की गर्म पानी लेकर अपने कपडे और बिस्तर को गर्म पानी में डूबाकर धो डालना है और फिर धुप में रख देना है सूखने के लिए. गर्म पानी ख्त्मालो के लिए जानलेवा साबित होगा और आप इनसे छुटकारा पा सकते है.

3. पुदीने के पत्ते :- पुदीना आपको अपने घर के आस पास आसानी से मिलने वाली चीज है . पुदीने के पत्तो को हल्का कूट कर आप जिस स्थान पर खटमल हो रहे है वह पर डालकर भी आसनी से खटमल को भगा सकते है.

4. हेयर ड्रायर :- अगर कभी आपको खटमल ज्यादा परेशान कर रहे हो और आपके पास ज्यादा समय न हो तो आप थोड़ी जगह के लिए हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते है. हेयर ड्रायर की गर्मी से सभी खटमल मर जायेंगे और आप अच्छी नीद सो सकते है.

5. बेकिंग सोडा (खाने का सोडा) :-  बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी भी आप आसानी से खटमल भगा सकते है . एक हफ्ते तक जहा पर खटमल हो रहे है वह पर डालते रहे और उसके बाद वेक्यूम क्लीनर का इतेमाल करने से सभी खटमल समाप्त हो जायेंगे.

 

अस्वीकरण:** आपको सूचित किया जाता है की यह सामग्री केवल सामान्य नोलेज के लिए है .अधिक जानकारी से पहले योग्य चिकत्सक या विशेषज्ञ से परामर्श जरुर कर ले jankarigadh इस  जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नही कर सकता है.

 

ये भी पढ़े :-मर्दाना कमजोरी की आयुर्वेदिक दवा

196 thoughts on “खटमल जड से खत्म करने के घरेलू उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *