विभिन्न जानकारी

खान सर गिरफ्तार होंगे

 कौन है खान सर,क्या गिरफ्तार होंगे खान सर

खान सर पेशे से एक अध्यापक है। इनका पूरा नाम फैज़ल खान है ओर ये पटना में अपना कोचिंग सेंटर चलाते है परन्तु अब ये अपने पढ़ाने के मनोरंजक अंदाज के कारण खान सर के नाम से सम्पूर्ण भारत देश में प्रसिद्ध हो गए है

खान सर ने क्या किया

छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर के खिलाफ बुधवार सुबह को एफआईआर दर्ज किया गया. पटना के पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने हिरासत में लिए गए छात्रों के बयान के आधार पर खान सर समेत एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर पर हिंसा भड़काने और साजिश करने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की मानें तो प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए किशन कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार और विक्रम कुमार ने इस बात को कबूल किया है कि खान सर समेत अन्य ने छात्रों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया था.

खान सर का अब क्या होगा

छात्रों के बयान के आधार पर अब खान सर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और उन्हें ढूंढने का काम किया जा रहा है वह भी फरार चल रहे हैं जैसे ही उनकी बरामन्दगी होती है तो शायद ही खान सर को प्राप्त कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि उनके प्रमुख आरोप है क्योंकि कि उन्होंने वीडियो वायरल कर छात्रों को भड़काने का काम किया है.

खान सर सुर्खियों में क्यों आये

खान सर पटना में अपना एक छोटा सा कोचिंग सेंटर चलते थे जो आम कोचिंग सेंटर की तरह ही था. लेकिन तभी कोरोना महामारी आ गयी और देश में लॉक डाउन लग गया जिस वहज से खान सर का कोचिंग सेंटर बंद हो गया . खान सर एक मिडिल क्लास फेमिली से आते है इसी वजह से उन्हें उनका रोजगार बंद होने की वहज से काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. और एक दिन उनके मन में यू-टयूब पे पढ़ने का विचार आया , तभी उन्होंने यू-ट्यूब पर अपना चेनल बना दिया और काफी सरल तरीके से वह पर पढ़ना शुरू किया और वो अपने पढ़ाने के अंदाज से कुछ ही दिन में काफी फेमस हो गये.

लेकिन  एक बार वो क्लास लेते हुए एक वाक्य का जिक्र करते है और उसमे खान सर मुसलमानों को लेकर एक टिप्पणी कर देते है जिस वजह से वो विवादों की वजह से शुर्खियो में आ जाते है.

ई श्रम कार्ड कैसे बनाये 👉

Click here

5 thoughts on “खान सर गिरफ्तार होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *