राजनीति खबर

नेहरू मेमोरियल अब बना प्रधानमंत्री संग्रहालय

नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित संग्रहालय का उद्घाटन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।

 


  नेहरू मेमोरियल अब प्रधानमंत्री संग्रहालय बन गया है ,नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित संग्रहालय का उद्घाटन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने     किया,संग्रहालय का पहला टिकट खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरीदा!

    इस संग्रहालय का पुराना नाम नेहरु  स्मारक संग्रहालय  एवं पुस्तकालय (Nehru Memorial Museum & Library (NMML) था, जिसे       अब बदलकर प्रधानमंत्री  संग्रहालय कर दिया गया है.

    नेहरु संग्रहालय को  पी.एम. म्यूजियम के नाम से जाना जायेगा जिसमे पहले के सभी प्रधानमंत्रियो की यादो को भी सम्भाल के रखा         जायेगा  जिसमे इन्दिरंगंदी भी शामिल है,

     प्रधानमंत्री संग्रहालय का पता तीन मूर्ति भवन, तीन मूर्ति हाइफा मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग एरिया, नई दिल्ली, दिल्ली 110011 है .

     जिसकी स्थापना 14 नवंबर 1964 को की गयी.

  • नरेंद्र मोदी ने कहा एक या दो बातों को छोड़कर लोकतंत्र को मजबूत करने की रही गौरवशाली परंपरा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज जिस उचाई पर है वहां तक पहुंचने में स्वतंत्र भारत के बाद हर सरकार का योगदान है !
  • उन्होंने कहा कि एक या दो अपराधों को छोड़ दे तो देश में सभी लोकतंत्र को मजबूत करने की गौरवशाली परंपरा रही है! देश के प्रत्येक प्रधानमंत्री ने संवैधानिक लोकतंत्र के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है!
  • पीएम मोदी ने नरेंद्र ने बृहस्पतिवार को अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर तीन मूर्ति भवन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया है!
  • उन्होंने इसे आजादी के बाद बनी हर सरकार की साझा विरासत का जीवंत प्रतिबिंब करार दिया है और यह भी कहा है कि यह भारतीयों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे ज्यादातर प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण परिवार से रहे हैं !
  • सुंदूर देहात गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए और किसान परिवार से आकर भी प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की महान परंपराओं के प्रति विश्वास को दृढ़ करता है, साथ ही साथ यह देश के युवाओं को भी भरोसा देता है कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सामान्य परिवार में जन्म लेने वाला व्यक्ति भी सिर्फ पद पर पहुंच सकता है
  • सभी प्रधानमंत्रियों के अलग-अलग आयाम
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश के हर प्रधानमंत्री ने अपने समय की चुनौतियों को पार करते हुए देश को आगे ले जाने की संभव कोशिश की और सभी के व्यक्तित्व कृतित्व और नेतृत्व के अलग अलग आयाम रहे हैं, जिससे देश प्रगति करते हुए आगे बढ़ा है
  • सभी की प्रेरणा का जरिया बनेगा संग्रहालय
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है! ऐसे में देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को दिखाने वाला संग्रहालय भविष्य के निर्माण का भी एक ऊर्जा का केंद्र बनेगा,
  • पीएम मोदी बोले यह संग्रहालय अलग-अलग दौर में नेतृत्व की क्या चुनौती रही कैसे उन से निपटा गया इसे लेकर भावी पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का जरिया बनेगा!
  • प्रधानमंत्री संग्रहालय में क्या खास है
  • संग्रहालय में तीन मूर्ति भवन और नया ब्लॉक तो भवन के रूम में दो ब्लॉक हैं !
  •  भवन का डिजाइन उभरते भारत की कहानी से प्रेरित है जिसमें ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी तकनीक भी शामिल है|

ये भी पढ़े:

मर्दाना कमजोरी की आयुर्वेदिक दवा

बेंगलुरु में क‍िसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई काली स्याही, गुस्साए समर्थकों ने किया हंगामा

2 thoughts on “नेहरू मेमोरियल अब बना प्रधानमंत्री संग्रहालय

  • casino-online-sk

    To ingratiate oneself with online casino for licit liquid assets, any casino in the mankind with a certify in your fatherland is suitable. Their difference is merely in the visual intentions of the site and the amount of the bonus for registration with a deposit.
    casino-online-sksite

    Reply
  • Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *