Jankarigadh.com

नेहरू मेमोरियल अब बना प्रधानमंत्री संग्रहालय

नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित संग्रहालय का उद्घाटन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।

 


  नेहरू मेमोरियल अब प्रधानमंत्री संग्रहालय बन गया है ,नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित संग्रहालय का उद्घाटन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने     किया,संग्रहालय का पहला टिकट खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरीदा!

    इस संग्रहालय का पुराना नाम नेहरु  स्मारक संग्रहालय  एवं पुस्तकालय (Nehru Memorial Museum & Library (NMML) था, जिसे       अब बदलकर प्रधानमंत्री  संग्रहालय कर दिया गया है.

    नेहरु संग्रहालय को  पी.एम. म्यूजियम के नाम से जाना जायेगा जिसमे पहले के सभी प्रधानमंत्रियो की यादो को भी सम्भाल के रखा         जायेगा  जिसमे इन्दिरंगंदी भी शामिल है,

     प्रधानमंत्री संग्रहालय का पता तीन मूर्ति भवन, तीन मूर्ति हाइफा मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग एरिया, नई दिल्ली, दिल्ली 110011 है .

     जिसकी स्थापना 14 नवंबर 1964 को की गयी.

ये भी पढ़े:

मर्दाना कमजोरी की आयुर्वेदिक दवा

बेंगलुरु में क‍िसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई काली स्याही, गुस्साए समर्थकों ने किया हंगामा

Exit mobile version