Jankarigadh.com

उत्तरी भारत में पॉपुलर की सुंडी का प्रकोप

पॉपुलर की सुंडी किसान के लिए बनी आफत

इस वर्ष पॉपुलर में सुंडी अधिक संख्या में अधिक देखने को मिल रही है पहले के वर्षों में पॉपुलर में सुंडी नहीं दिखाई देती थी, लेकिन अब की बार कम बरसात होने की वजह से पॉपुलर के पेड़ में सुंडी बहुत अधिक संख्या देखने को मिल रही है जिस वजह से पॉपुलर की सुंडी किसान के लिए आफत बनी  हुई है।

पिछले वर्षो में पॉपुलर में सुंडी इतनी अधिक नहीं दिखाई देती थी। लेकिन इस साल पॉपुलर पेड़ के पत्तों को सुंडी ने पूरी तरह से खा लिया है और पेड़ पूरी तरह से पत्ते रहित हो गए हैं इस वजह से पेड़ के विकास पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ने की पूरी सम्भावना है।

जिस तरह से पॉपलर के पेड देखने में अच्छे लगते थे अबकी बार सुंडी की वजह से पेड़ प्रभावशाली नहीं दिख पा रहे है। किसी भी वृक्ष का पेड़ हो उसे ऊर्जा अपने पत्तो और जड़ो से ही मिलती है।

अगर पेड़ पर पत्ते ही नहीं होंगे तो पेड़ को ऊर्जा में बढ़ा उत्पन्न होगी जिसके कारण पेड़ के उत्पादन में कमी आ जाती हैं।

Poplar Cuterpillar Sundi

पॉपलर में लगाने वाली सुंडी का इलाज

पॉपलर की सुंडी के लिए आप लैम्ब्डा क्लोरथिन  (LAMBDA -CYHALOTHRIN 5 % EC) 2 ml प्रति लीटर घोल बनाकर स्प्रै टंकी से छिड़काव करे।

क्लोरोप्यरीफॉस 50%+ सीपेरमेथ्रिन 5 % EC ( CHLORPYRIPHOS 50 %+CYPERMETHRIN 5 % EC )को 2 ml प्रति लीटर के घोल को भी स्प्रै टंकी से पेड़ पर छिड़काव करने से पॉपलर की सुंडी पूरी तरह से खत्म हो जाती है।

पॉपलर के पेड़ में कौन सी खाद डालें

पॉपलर के पेड़ को नाइट्रोजन की भरपूर मात्रा की जरुरत होती है तभी वह जल्दी से तैयार होकर मुनाफा देता है, नाइट्रोजन की पूर्ति के लिए यूरिया का इस्तेमाल अच्छा रहता है क्योकि ये सस्ता भी पड़ता है।

साल में एक अथवा दो बार इसमें 10 % मिक्स्चर ज़िंक और उसके साथ फिप्रोनिल 5 %GR को किसी खाद की साथ में मिलकर पेड़ में डालना चाहिए।

फिप्रोनिल डालने से पेड़ में कीड़े का प्रकोप कम दिखाई देता है, कभी कभी हम देखते है के पॉपलर के बड़े बड़े पेड़ भी सूखने लगते है जिस वजह से किसान को काफी परेशानी होती है क्योकि उसके कई साल की महनत जो लगी होती है।

अगर किसी किसान के बड़े पेड़ भी सूखने लगे तो समझ जाये के पेड़ की जड़ो में फफूंदी (Fungus )आ गयी है , जिसका अच्छा और सस्ता इलाज संभव है।

फंगस के लिए कॉपर आक्सीक्लोरिड का घोल बना के 500 gm कॉपर को 1 एकड़ के लिए इस्तेमाल करे बहुत अच्छा रिजल्ट आपको मिलेगा।

अब आपका सवाल होगा के इतने अच्छे से खाद तो दे देंगे पर पॉपलर का पेड़ कितने दिन में तैयार हो जाता है ,अगर पेड़ की देखभाल अच्छे की जाये तो पोपलर का पेड़ 4 साल में कटाई के लायक हो जाता है  .

अब आपको बताते है के पॉपलर के पेड़ किस प्राइस में बिकते है ,अगर अच्छी गुणवत्ता का माल है तो वो 1500 से 1800 रूपये प्रति क्विन्टल के हिसाब से मार्किट में मिल जाते है।

पॉपलर के पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल प्लाईवुड बनाने ,माचिस की तिल्ली बनांने में , और हल्के फर्नीचर बनाने हेतु किया जाता है।

 

Exit mobile version