Jankarigadh.com

The Kashmir Files के डारेक्टर अग्निहोत्री का कपिल शर्मा पर आरोप बोले कपिल ने फ़िल्म को प्रमोट करने से मना किया

 The Kashmir Files के डारेक्टर अग्निहोत्री का कपिल शर्मा  पर आरोप बोले कपिल ने फ़िल्म को प्रमोट करने से मना किया !आपको पता ही होगा कि the kashmir files release date 11 मार्च 2022 है

The Kashmir Files के डारेक्टर अग्निहोत्री का कपिल शर्मा  पर आरोप बोले कपिल ने फ़िल्म को प्रमोट करने से मना किया

the kashmir files release date

 

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सुर्खीयों में हैं।

अपनी फिल्म के लिए वे जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं, लेकिन इन दिनों विवेक कपिल शर्मा से बहुत नाराज हैं। उन्होंने कहा कि वह कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे।

द कश्मीर फाइल्स की टीम ने आरोप लगाया कि कपिल शर्मा की टीम को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने शो में लेने से मना कर दिया। विवेक ने कपिल पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा आपकी फिल्म में बड़े कॉमर्शियल स्टार नहीं हैं। जिसके बाद निर्देशक विवेक ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है।

आपको पता होगा हाल ही में जम्मू में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसके बाद बहुत दर्शकों के इमोश्नल रिएक्शन सामने आए। तब फैंस ने फिल्म निर्देशक को कहा था कि उन्हें इस फिल्म का और प्रमोशन करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा था कि इस शो को कपिल शर्मा के शो पर प्रमोट करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कपिल भाई, प्लीज इस फिल्म को भी प्रमोट करें।

फैंस के ट्वीट के बाद विवेक अग्निहोत्री ने उनको रिप्लाय दिया। विवेक ने कहा “मैं यह डिसाइड नहीं कर सकता कि कपिल शर्मा के शो पर किसे बुलाना चाहिए। यह उनके और उनके प्रोड्यूसर की इच्छा है वह किसे बुलाना चाहते हैं”

 

 

विवेक ने आगे कहा- जहा तक बॉलीवुड की बात है मैं यही कहूंगा जो एक बार अमिताभ बच्चन साहब ने गांधी परिवार के लिए कहा था: वो राजा हैं हम रंक।

अगर सही नजरिए से देखा जाए और विवेक अग्निहोत्री के आरोप अगर सही हैं तो कपिल का शो पर इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए मना करना बहुत ही गलत है और यह एक दोगलापन है

 

 

जो यह दर्शाता है कि कश्मीर में हिन्दुओ पर जो अत्याचार हुए है उसका खुलासा ना हो बॉलीवुड यही चाहता है

द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म की रिलीज डेट 11 मार्च 2022 है

देखते है तब तक क्या होता है।

Exit mobile version